Haryana: School Van Ran Upside Down In Jind, Two Children Injured After Falling – Amar Ujala Hindi News Live

सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के जींद में चालक की लापरवाही से बच्चों से भरी स्कूल वैन उल्टी दौड़ने लगी। वैन कुछ दूर जाकर दीवार से टकराकर रुक गई। हादसे में वैन में सवार दो बच्चे नीचे गिरकर चोटिल हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
लिटल हार्ट स्कूल के छोटे बच्चों को छोड़ने के लिए बुधवार दोपहर एक बजे एक स्कूल वैन आशरी गेट पर आई थी। चालक के साइड वाली एक सीट पर तीन बच्चे बैठे हुए थे। आशरी गेट पर ऊंचाई पर स्कूल वैन खड़ी कर चालक हैंड ब्रेक लगाए बिना बच्चों को उतारने के लिए दूसरी साइड चला गया।
बताते हैं गाड़ी गियर में खड़ी थी, तभी आगे की सीट पर बैठे किसी बच्चे ने गियर बाक्स छेड़ दिया। इससे गाड़ी न्यूट्रल हो गई और पीछे की तरफ दौड़ पड़ी। वैन की पिछली खिड़की खुली थी और इसमें बच्चे भी बैठे थे। गाड़ी पीछे की तरफ दौड़कर सामने बने मकान के रैंप से टकरा कर रुक गई। रैंप से टकराते ही पीछे बैठे बच्चे वैन से नीचे गिर गए।
आसपास के लोगों ने वैन रोकने की कोशिश की और तुरंत वैन को पीछे से उठाकर बच्चों को नीचे से निकाला। हादसे में बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर रैंप नहीं होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
नियमों की अनदेखी पड़ रही भारी
नियमों को ताक पर रखकर क्रूजर, जीप, वैन, ऑटो में स्कूली बच्चों को ढोया जा रहा है। आरटीए व डीसी की गठित कमेटी भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। नतीजा, नियमों की अनदेखी हादसे का सबब बन रही है। बुधवार को हादसाग्रस्त वैन में भी क्षमता से अधिक बच्चे बैठाए गए थे। वैन में कोई दूसरा अटेंडेंट नहीं था, जिस वजह से यह हादसा हुआ।
सीसीटीवी में हादसा कैद, सोशल मीडिया पर वायरल
बच्चों से भरी वैन के पीछे दौड़ने का हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया है। इसे बाद में सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया, ताकि प्रशासन की आंखें खुल सके। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि ऐसे स्कूल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, जो मानकों पर खरा नही उतर रहे हैं।
स्कूल वैन की लापरवाही से बच्चों के साथ हुए हादसे की जानकारी मिली है। वैन में क्षमता से अधिक बच्चे बैठाए गए थे। मामले की जांच होगी। अगर नियमों की अनदेखी मिली तो कार्रवाई की जाएगी। -सलोचना कुंडू, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी जींद।

Comments are closed.