Haryana Violence:पांच जिलों में 93 Fir दर्ज, अब तक 176 गिरफ्तार, 78 हिरासत में – So Far 176 People Have Been Arrested In Connection With The Violence In Haryana.

Nuh Violence:
– फोटो : ANI
पांच जिलों में 93 एफआईआर दर्ज की गई हैं। अकेले नूंह में 46, फरीदाबाद में तीन और गुरुग्राम में 23 एफआईआर दर्ज की गई हैं। अब तक 176 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 78 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हित हमारे लिए सर्वोपरि है। शांति बनाई जाए और भड़काऊ पोस्ट न किए जाएं।
#WATCH 5 जिलों में 93 FIR दर्ज की गई हैं। नूंह में 46 FIR, फरीदाबाद में 3 FIR और गुरुग्राम में 23 FIR दर्ज की गई हैं…अब तक 176 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 78 लोगों को निवारक हिरासत में लिया गया है…राष्ट्रीय हित हमारे लिए सर्वोपरि है। शांति बनाई जाए और भड़काऊ पोस्ट न किए… pic.twitter.com/qIrHd1OvhS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 3, 2023

Comments are closed.