Haryana: Warrant Issued To Four Municipal Secretaries Including Project Officer Of Sonipat – Amar Ujala Hindi News Live

राज्य सूचना आयुक्त के आदेशों की कॉपी दिखाते आरटीआई कार्यकर्ता पीपी कपूर।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा की पालिकाओं के चार सचिवों को वारंट जारी किए गए हैं। इनमें सोनीपत के कुंडली सचिव पवित्र गुलिया, घरौंडा नगरपालिका सचिव रवि प्रकाश, रानियां (सिरसा) पालिका सचिव आशीष कुमार व सोनीपत नगर निगम के प्रोजेक्ट ऑफिसर राकेश कादियान शामिल हैं। वे 2020 से पानीपत की समालखा नगरपालिका में कार्यरत रहे हैं। इन पर आरटीआई एक्ट के अंतर्गत सूचना न देने का आरोप है।
राज्य सूचना आयुक्त प्रो.(डॉ) जगबीर सिंह ने चारों अधिकारियों को 15 जुलाई को चंडीगढ़ तलब किया है। सोनीपत एसपी को इन चारों पालिका सचिवों के खिलाफ जमानती वारंट भेजकर इनको 15 जुलाई को चंडीगढ़ को निजी तौर पर पेश होने के आदेश दिए हैं।
आरटीआई कार्यकर्ता पीपी कपूर ने चार वर्ष पहले 16 मई 2020 को समालखा नगर पालिका में आरटीआई के तहत सफाई कार्यों के ठेके के बारे में सूचना मांगी थी। इन चारों पालिका सचिवों ने समालखा नगरपालिका में पालिका सचिव पद पर अपनी नियुक्ति के दौरान आरटीआई आवेदन का कोई जवाब नहीं दिया।
राज्य सूचना आयोग ने नौ फरवरी 2021, दो मार्च 2021 व 15 मार्च 2022 को समालखा नगरपालिका के सचिव पवित्र गुलिया को 15 दिन में सूचना देने के आदेश दिए थे। उनके खिलाफ 25 हजार रुपये जुर्माने का नोटिस जारी किया था। पालिका सचिव पवित्र गुलिया ने न तो सूचना दी और न ही नोटिस का जवाब दिया।
इनके बाद नगर पालिका समालखा में सचिव के पद पर तैनाती के दौरान पालिका सचिव रवि प्रकाश, आशीष कुमार व राकेश कादियान ने भी कोई सूचना नहीं दी। इस केस की दो मई को सूचना आयोग में सुनवाई के दौरान भी ये चारों अधिकारी हाजिर नहीं हुए और न ही गैर हाजिर रहने के बारे में आयोग को कोई प्रार्थना पत्र भेजा।
राज्य सूचना आयुक्त प्रो. (डा.) जगबीर सिंह ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए एसपी सोनीपत को इन चारों के खिलाफ जमानती वारंट भेजकर 15 जुलाई को पेश करवाने के आदेश दिए हैं। पीपी कपूर ने आरोप लगाया है किजन सूचना अधिकारी न तो सूचना देते हैं और न जुर्माना राशि जमा कराते हैं।

Comments are closed.