Haryana Weather: 37 Percent Less Monsoon Rain In Entire Haryana, Orange Alert For Next Two Days – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : पीटीआई
विस्तार
आखिरकार मानसून ने मंगलवार को पूरे हरियाणा को कवर कर लिया है। मानसून ने राज्य में 28 जून को दस्तक दी थी और पांच दिन में पूरे हरियाणा में छा गया। मंगलवार को मानसून ने बाकी बचे उत्तरी जिलों को भी कवर कर लिया है। हालांकि मानसून के आगमन के बाद भी लोगों को झमाझम बारिश का इंतजार है।
मानसून सीजन में अब तक 38.3 एमएम बारिश हुई है, जो सामान्य से 37 फीसदी कम है। मंगलवार को हरियाणा में सिर्फ 2.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई है। बारिश नहीं होने से लोग उमस से परेशान हैं। हवा में नमी की मात्रा 94 फीसदी से ज्यादा दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है।
सिरसा रहा सबसे गर्म, पारा 40.4 डिग्री दर्ज
मंगलवार को सिरसा सबसे गर्म जिला दर्ज किया गया, यहां अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, सबसे अधिक न्यूनतम तापमान नूंह में 30.9 डिग्री दर्ज किया गया। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश महेंद्रगढ़ में 49.5 एमएम दर्ज की गई।
मौसम विभाग के मुताबिक अंबाला में चार एमएम, सिरसा में 14 एमएम, करनाल में नौ एमएम, पानीपत में 3 एमएम, सोनीपत में 16 एमएम, यमुनानगर में तीन एमएम, हिसार में पांच एमएम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में अगले दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कुछ जगहों पर भारी बारिश का अनुमान है।

Comments are closed.