Haryana Weather: Monsoon Active For The Second Consecutive Day, Light To Moderate Rain In 11 Districts – Amar Ujala Hindi News Live

फतेहबाद के जवाहर चौक में बारिश का जमा पानी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा में एक बार फिर से मानसून ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। लगातार दूसरे दिन मंगलवार को मानसून मेहरबान रहा। इस दौरान 11 जिलों में बूंदाबांदी से मध्यम बारिश हुई। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि मानसून टर्फ के हरियाणा पर पहुंचने से कमजोर पड़े मानसून में फिर से सक्रियता देखने का मिल रही है।
बंगाल की खाड़ी पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके अलावा एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से एक कम दबाव का क्षेत्र पूर्वी पाकिस्तान व उत्तरी पश्चिमी राजस्थान के आसपास बना हुआ है। इन दोनों के प्रभाव से मानसून टर्फ रेखा प्रदेश के ऊपर पहुंच गई है। मंगलवार को यह हिसार व रोहतक के ऊपर रही।
इसका असर यह हुआ कि प्रदेश के काफी जिलों में बारिश की गतिविधियां दर्ज की गईं। अब 26 अगस्त तक हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में मौसम परिवर्तनशील बना रहेग। इस दौरान प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में बारिश की ज्यादातर गतिविधियां होंगी। बाकी क्षेत्रों में बिखराव वाली हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है।
इस माह में हुई सामान्य से 33 प्रतिशत ज्यादा बारिश
प्रदेश में इस माह में अभी तक सामान्य से 33 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। प्रदेश में 1 अगस्त से 20 अगस्त तक 101.8 एमएम के मुकाबले 135.6 एमएम बारिश दर्ज की गई है। हालांकि 1 जून से 20 अगस्त तक की बात करे तो इस दौरान सामान्य से 18 प्रतिशत कम बारिश हुई है। इस अवधि में 307.6 एमएम सामान्य बारिश होती है, जबकि इस दौरान 252.9 एमएम बारिश हुई है।
इन क्षेत्रों में हुई बारिश
- अंबाला-0.2 एमएम
- हिसार-14.0 एमएम
- रोहतक-1.0 एमएम
- भिवानी-1.0 एमएम
- करनाल-0.5 एमएम
- महेंद्रगढ़-24.0 एमएम
- पंचकूला-4.5 एमएम
- पानीपत-0.5 एमएम
- सोनीपत-11.5 एमएम
- यमुनानगर-1.0 एमएम

Comments are closed.