Haryana: Young Man Ran To Save His Life, Died After Being Hit By A Train – Amar Ujala Hindi News Live

मृतक नवीन
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के रेवाड़ी के गांव लुहाना निवासी एक युवक की 15 जुलाई की दोपहर में सीहा रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। जीआरपी ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया था।
वहीं अब डीएसपी की जांच में मामले से पर्दा अब उठा है। पुलिस के मुताबिक जब नवीन भाग रहा था, तभी वह ट्रेन की चपेट में आ गया था। उस दौरान आरोपी जान से मारने के लिए उसका पीछा कर रहे थे। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी बाप-बेटों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में लुहाना गांव के लोग पीड़ित पिता सुखबीर के साथ एसपी गौरव राजपुरोहित से भी मिले थे।
ग्रामीणों ने एसपी से मामले में जांच और कार्रवाई की मांग की थी। एसपी ने बताया था कि यह मामला जीआरपी के अधिकार क्षेत्र का है। इसलिए जीआरपी ही इस मामले में कार्रवाई कर रही है। मामले की जांच जीआरपी फरीदाबाद के डीएसपी ने की थी। डीएसपी की जांच के बाद जीआरपी ने सुखबीर के बयान पर सीहा के पिता-पुत्र सहित 3 के खिलाफ केस दर्ज केस किया है। जीआरपी अब आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
नवीन की उम्र करीब 21 साल थी। पिता सेना में सूबेदार के पद पर कार्यरत हैं। सुखबीर के मुताबिक बेटा आईटीआई कर धारूहेड़ा की एक निजी कंपनी में इंटर्नशिप कर रहा था। उसके स्कूल के दोस्त रमेश की शादी थी। वह 14 जुलाई को बरात में गया था। उस दौरान नवीन की सीहा के कुछ लड़कों के साथ कहासुनी हो गई थी। उस समय लोगों ने बीच बचाव कर दिया था। 15 जुलाई को नवीन और रमेश साथ में सीहा बस स्टैंड स्थित पार्किंग में गए थे। वहां पर 3-4 लड़के पहले से ही बैठे थे।
पार्किंग में दोपहर एक बजे के करीब 7-8 लड़के लाठी-डंडे लेकर आए और नवीन की पिटाई की। इस पर जान बचाने के लिए नवीन वहां से भागने लगा। एक लड़के ने पीछे से उसके सिर पर लाठी मारी। नवीन रेलवे ट्रैक की तरफ भागने लगा। इसी बीच बीकानेर एक्सप्रेस से टकरा गया। टक्कर लगते ही नवीन साइड में गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई। नवीन का पीछा कर रहे सभी युवक वहां से भाग गए थे।

Comments are closed.