Haryana Youth Drowned In Ganga came For A Visit With Six Friends Rishikesh Uttarakhand News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

युवक को ढूंढने के लिए चला अभियान।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
हरियाणा से दोस्तों के साथ घूमने आया युवक गंगा में डूब गया। रामझूला नाव घाट के पास की ही घटना है।
एसडीआरएफ की टीम गंगा नदी में सर्च अभियान चला रही है। घटनास्थल से बैराज तक अभियान चलाया जा रहा है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति का नाम, नरेश (35) पुत्र बलदेव सिंह उम्र निवासी ग्राम करौंदा कलां थाना नरवाना, जिला जींद हरियाणा निवासी है। परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं।

Comments are closed.