Hathras Accident: सिसकियों में दब गए लफ्ज…अश्क बनकर बहा दर्द, दिलासा देने वाले हाथ भी कांपे; रूह भी कांप उठी उत्तरप्रदेश By On Sep 8, 2024 सड़क हादसे में अपनों को खोने वालों का दर्द कलेजा चाक कर रहा था। मुन्ना और चुन्नासी के घरों में कोहराम मचा था तो नूर मोहम्मद के घर सिसकियां सन्नाटा तोड़ रही थीं। सिसकियों के कारण लफ्ज नहीं निकल रहे थे, आंखों से अश्कों की झड़ी लगी थी। Source link यह भी पढ़ें Kanpur: युवक बोला- हाथ से ओम का टैटू हटाओ, इस्लाम कबूल करो,… Jun 12, 2025 Amar Ujala Plantation Campaign – Amar Ujala Hindi News… Jul 18, 2024 Like0 Dislike0 14686000cookie-checkHathras Accident: सिसकियों में दब गए लफ्ज…अश्क बनकर बहा दर्द, दिलासा देने वाले हाथ भी कांपे; रूह भी कांप उठीyes
Comments are closed.