Hathras Municipality Will Catch 15 Thousand Monkeys By Conducting A Survey – Amar Ujala Hindi News Live

बंदर
– फोटो : संवाद
विस्तार
हाथरस के कलवारी रोड स्थित भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के गोदाम में 145 बंदरों की मौत के बाद अब नगर पालिका प्रशासन बंदरों को पकड़वाने की तैयारी कर रहा है। पहले पालिका प्रशासन बंदरों का सर्वे कराएगा और उसके बाद करीब 15 हजार बंदरों को पकड़वाने के लिए शासन से वित्तीय स्वीकृति ली जाएगी।
गौरतलब है कि एफसीआई गोदाम में 9 नवंबर को बंदरों की मौत हो गई थी, जिन्हें एफसीआई के अधिकारियों ने गड्ढा खोदकर दफन करा दिया था। इसका खुलासा 14 नवंबर को तब हुआ, जब बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता इसकी भनक लगने पर एफसीआई के गोदाम पर पहुंच गए थे और वहां हंगामा किया था। इस मामले में एफसीआई और प्रशासन के स्तर से अलग-अलग जांच कराई जा रही है।
इस बीच नगर पालिका प्रशासन ने शहरवासियों को हो रही परेशानी को देखते हुए बंदरों को पकड़वाने की तैयारी शुरू कर दी है। लंबे समय से शहरवासी इसकी मांग भी कर रहे थे। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रोहित सिंह ने बताया कि पहले चरण में करीब 15 हजार बंदरों को पकड़े जाने के लिए वित्तीय स्वीकृति ली जाएगी, फिर टेंडर प्रक्रिया कराई जाएगी। इसके बाद बंदरों को पकड़ने का अभियान शुरू कराया जाएगा।

Comments are closed.