Hathras News:चार बच्चों को छोड़ इंस्टाग्राम आशिक संग गई, इसलिए की आत्महत्या, मृतक परिजन ने लगाया आरोप – Woman Leaves Four Children And Goes With Instagram Lover

प्रेमी संग गई महिला
– फोटो : प्रतीकात्मक
विस्तार
हाथरस में सादाबाद क्षेत्र के गांव नानऊ निवासी युवक ने पत्नी के इंस्ट्राग्राम आशिक के साथ भागने की वजह से आत्महत्या की थी। परिजनों ने पुत्रवधू और उसके आशिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसमें पत्नी व उसके आशिक पर बेटे को परेशान करने का आरोप लगाया है।
मृतक के भाई ने बताया कि उसके छोटे भाई की पत्नी अपने चार बच्चों को छोड़कर इंस्टाग्राम पर बने आशिक के साथ 5 अप्रैल 2023 को दोपहर चली गई थी। वह अपने साथ कपड़ा, जेवर, रुपये व फोन आदि ले गई थी। मामले में गांव मई चौकी में तहरीर दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसके बाद एसपी से शिकायत की गई। इस दौरान आरोपी पूजा और उसका आशिक फोन करके उसके भाई को झूठे मुकदमे में फंसाने, समाज में जलील करने जैसी तरह-तरह की धमकी देने लगे।
21 अप्रैल को पीड़ित ने रात करीब 9:45 बजे बड़े भाई लेखराज को फोन करके बताया था कि उसने पत्नी पूजा और उसके आशिक अज्जू उसे आत्महत्या के लिए उकसाने, धमकाने, समाज में जलील करने की धमकी देने के कारण जहर खा लिया है। आनन-फानन उसे आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
22 अप्रैल की सुबह 10 बजे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद भाई के फोन से पता चला कि उसकी पत्नी पूजा और उसके आशिक ने उसके भाई को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया था। मामले में पूजा निवासी नदवई, भरतपुर राजस्थान, अज्जू उर्फ अजय पुत्र गोवर्धन निवासी नदबई भरतपुर राजस्थान के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Comments are closed.