Hathras Stampede Accident Many People Went To Hathras From Pilibhit In Five Buses – Amar Ujala Hindi News Live

हाथरस के सिकंदराराऊ में बड़ा हादसा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ के फुलरई गांव में मंगलवार को भोले बाबा के सत्संग के बाद भगदड़ मच गई। भगदड़ में 100 से अधिक अनुयायियों की मौत हो गई। कई घायल हैं। इस सत्संग समारोह में पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र से भी पांच बसों से अनुयायी गए थे। मंगलवार को वहां हुए हादसा के बाद उनके परिजन चिंतित हैं। कुछ लोगों से संपर्क न होने पर परिजन परेशान हैं।
पूरनपुर क्षेत्र में भी भोले बाबा के बड़ी संख्या में अनुयायी हैं। यहां भी कई बार भोले बाबा का सत्संग समारोह हो चुका है। जिसमें जिले के अलावा अन्य कई जिलों के अनुयायी की भीड़ पहुंचती रही है। हाथरस के सिकंदराराऊ में महीने के पहले मंगलवार को विशाल सत्संग समारोह होता है। पूरनपुर क्षेत्र से पांच बसों से अनुयायी सोमवार शाम को हाथरस को रवाना हुए थे।

Comments are closed.