Hathras Stampede Efforts Intensified To Identify Sevadar And Commando Guards Who Pushed Crowd – Amar Ujala Hindi News Live

Hathras Stampede
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पुलिस-प्रशासनिक मशीनरी के प्रति सीएम के सख्त रुख के बाद मशीनरी अब एक्शन मोड में आ गई है। इसे लेकर एक तो घटनास्थल पर क्राइम सीन दोहराया गया। जहां से कुछ साक्ष्य और वीडियो फुटेज मिले हैं। साथ में हादसे के लिए जिम्मेदार डंडे वाले सेवादारों व कमांडो गार्डों की पहचान के साथ उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज हो गए हैं।
रेंज स्तर पर आईजी के निर्देशन में पुलिस की टीम गठित कर इनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है। इनमें से काली वर्दी वाले गार्डों की पहचान दिल्ली, गाजियाबाद व नोएडा के रहने वालों के रूप में हो रही है। वहां भी एक टीम रवाना की जा रही है।
पुलिस व प्रत्यक्षदर्शी मंगलवार से ही घटना के लिए जिम्मेदार लाठी-डंडे वाले सेवादारों व सुरक्षागार्डों को जिम्मेदार मान रहे हैं। अगर वे रोकटोक न करते, धक्का मुक्की न करते तो शायद इतनी बड़ी घटना न होती। इसके बाद फिर घटना को दबाने की कोशिश की। खुद शासन ने भी इन्हें बड़ा जिम्मेदार माना है।
इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए पुलिस ने काम शुरू कर दिया है। इसी क्रम में बुधवार को सबसे पहले पुलिस की जांच टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्राइम सीन दोहराया। यह जानने का प्रयास किया कि कैसे भीड़ जमा हुई होगी और किन हालात में भगदड़ मची होगी।

Comments are closed.