Havoc Of Speed: Air Bags Burst After A Fierce Collision Two Youths Died Dead Bodies Got Stuck Taken Out By Cut – Amar Ujala Hindi News Live

एयर बैग खुलकर फटे
ट्रैक्टर-ट्रॉली में कार आगे से आधी से ज्यादा बुरी तरह से फंस गई थी। कार में आगे चालक मोनू व टायर व्यवसायी दीपक गोयल बैठे थे, जिनकी मौत हो गई। शव गाड़ी में बुरी तरह फंस गए थे। सीट बेल्ट लगी होने के कारण एयर बैग खुल तो गये मगर फट गये ।
कार में पीछे बैठे युवक भी हो गए घायल
कार में पीछे बैठे गोलू व रामू गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने कार की खिड़की तोड़ बाहर उन्हें निकाला। पुलिस ने लगभग 1 घंटे तक रेस्क्यू कर कटर मशीन से कार को काटकर चारों को बाहर निकाला।

Comments are closed.