Hawala Business: Pramod Kaknani, Who Sent 2 Crores To History Sheeter Salman Lala In Dubai – Madhya Pradesh News

हवाला कारोबारी प्रमोद ककनानी गिरफ्तार।
विस्तार
नागदा के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर सलमान लाला को दुबई में प्रॉपर्टी खरीदने के लिए 2 करोड़ रुपए का हवाला करने में मंदसौर के हवाला कारोबारी प्रमोद ककनानी का कनेक्शन सामने आया है। नागदा थाना पुलिस ने प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने हवाला करना कबूल किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से फरारी के दौरान गुंडे सलमान लाला द्वारा दुबई में खरीदी गई 5 करोड़ 44 लाख 87 हजार से अधिक की प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी बरामद किए हैं।

Comments are closed.