He Never Drank Alcohol Himself But Was Paid To Many Addicts For Supply Amount Of Rs 35000 Arrested – Jodhpur News राजस्थान By On Apr 16, 2025 जोधपुर रेंज पुलिस की साइक्लोनर टीम ने ऑपरेशन ‘प्रवारुणी’ के तहत एक ऐसे शातिर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसने खुद कभी शराब नहीं पी, लेकिन कई लोगों को नशे की लत में धकेल दिया। आरोपी प्रकाश जाणी पर 35 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार ने बताया कि आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम बालोतरा पुलिस और 25 हजार रुपये का इनाम जालौर पुलिस की ओर से घोषित था। आरोपी प्रकाश जाणी गुजरात के अहमदाबाद स्थित शांति नगर इलाके में खुद का आलीशान बंगला बनवा रहा था। उसी दौरान पुलिस की साइक्लोनर टीम ने उसे दबोच लिया। आईजी ने बताया कि टीम ने अहमदाबाद में शराब खरीदने के बहाने कई लोगों से संपर्क किया। पूछताछ में अधिकतर लोगों ने प्रकाश जाणी का ही नाम बताया। इसके बाद टीम ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पढ़ें: करोड़ों रुपये की ठगी कर फरार हुए आरोपी दंपती साल बाद गिरफ्तार, 10-10 हजार का था इनाम; जानें इतना ही नहीं, प्रकाश जाणी शराब तस्करी का ऐसा नेटवर्क चला रहा था, जिसमें वह खुद पंजाब से हवाई जहाज के जरिए शराब खरीदने जाता था। वहां से शराब से भरी गाड़ी रवाना कर वह खुद हवाई जहाज से वापस गुजरात लौटता और फिर महंगी गाड़ियों के काफिले में उसे एस्कॉर्ट करता था। दो राज्यों में दर्ज हैं 16 मुकदमे प्रकाश जाणी पर राजस्थान और गुजरात में कुल 16 मुकदमे दर्ज हैं। अकेले राजस्थान के छह जिलों में उस पर कई गंभीर मामले चल रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, वह पंजाब से सस्ती शराब खरीदकर राजस्थान के रास्ते उसे गुजरात में बेचता था और इस धंधे से लाखों की कमाई करता था। बताया जा रहा है कि प्रकाश महीने में एक-दो बार अपने गांव भी जाता था, वह भी लग्जरी गाड़ियों के काफिले के साथ। पुलिस अब उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है। यह भी पढ़ें What effect does signature have on a person life Know… Sep 9, 2024 Ajmer: धर्मराज दशमी पर श्री गंगा भैरव मंदिर पर उमड़ा आस्था… Apr 7, 2025 Source link Like0 Dislike0 25861000cookie-checkHe Never Drank Alcohol Himself But Was Paid To Many Addicts For Supply Amount Of Rs 35000 Arrested – Jodhpur Newsyes
Comments are closed.