Health Minister Dr. Balbir Singh Visit Civil Hospital Kapurthala – Amar Ujala Hindi News Live – दिसंबर में 400 चिकित्सकों की तैनाती:सेहत मंत्री ने कपूरथला अस्पताल का दौरा किया, बोले
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा है कि पंजाब सरकार ने 400 डॉक्टरों की भर्ती लगभग पूरी कर ली है, जो दिसंबर के मध्य में सिविल और सब-डिवीजन अस्पतालों में सेवाएं देना शुरू कर देंगे। इसके अलावा 980 एएनएम की भर्ती में से 580 को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं।
शनिवार को कपूरथला सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार ने सिविल और सब-डिवीजन अस्पतालों के पुनर्वास के लिए एक व्यापक योजना बनाई है, जिसके तहत भर्ती के साथ-साथ डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ की संख्या- आपातकालीन सेवाओं का विस्तार, अस्पताल भवनों का नवीनीकरण शामिल है। पटियाला, मोहाली, जालंधर, लुधियाना के सिविल अस्पतालों में बदलाव किया गया है, जबकि होशियारपुर और कपूरथला का काम जल्द ही शुरू होगा।
अस्पतालों में स्थापित किए जाएंगे पेशेंट फैसिलिटी सेंटर
स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी घोषणा की कि आपातकालीन सेवाएं अधिक प्रभावी ढंग से प्रदान करने के लिए अस्पतालों में पेशेंट फैसिलिटी सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं। जहां डॉक्टरों और सहायक कर्मचारियों की एक टीम एमरजेंसी स्थिति में मरीजों का इलाज करेगी। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में मरीजों से फीडबैक लेने की व्यवस्था शुरू करने के बारे में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इसके तहत विशेष टीमें इलाज के लिए आए लोगों से वहां मिलने वाली सुविधाओं या समस्याओं के बारे में जानकारी लेंगी ताकि समस्याओं को दूर किया जा सके।
फैसिलिटी मैनेजर को तैनात करने पर विचार
अस्पतालों के रखरखाव बारे में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार इस संबंध में पेशेंट फैसिलिटी मैनेजर को तैनात करने पर विचार कर रही है, जिससे जिला और उप-मंडल अस्पतालों में दिन-प्रतिदिन संभाल और रखरखाव के कार्यों में सहायता मिलेगी। वहीं डॉक्टर मरीजों के इलाज पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित कर सकेंगे।
आईसीयू को नया रूप देने के लिए फंड जारी
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सिविल अस्पताल कपूरथला में आईसीयू को नया रूप देने के लिए पर्याप्त धनराशि जारी कर दी गई है और जल्द ही यह पूरी तरह से चालू हो जाएगा। सिविल अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र, आईसीयू आपातकालीन वार्ड का दौरा किया और मरीजों से बातचीत कर स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
ये रहे मौजूद
इससे पहले एडीसी (जनरल) नवनीत कौर बल, नगर निगम कमिश्नर अनुपम कलेर, सुल्तानपुर लोधी से आम आदमी पार्टी के नेता सज्जन सिंह चीमा, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन गुरपाल सिंह इंडियन, भुलत्थ से आप नेता रणजीत सिंह राणा, आम आदमी पार्टी के संयुक्त सचिव परविंदर सिंह ढोट, पंजाब स्टेट तकनीकी काउंसिल के सदस्य कंवर इकबाल सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत किया। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. रिचा भाटिया, सहायक सिविल सर्जन डॉ. अनु शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजीव पराशर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ रणदीप सिंह, डॉ. अमन सूद और डॉ. राजीव भगत आदि मौजूद थे।

Comments are closed.