Heavy Rain Alert In Punjab On 27th And 28th August Punjab Weather Update – Amar Ujala Hindi News Live

पंजाब में बरसात
– फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब में पिछले कुछ दिनों से मानसून सुस्त चल रहा है, लेकिन अगले दो दिन पंजाब के लोगों के लिए मुश्किल भरे हो सकते हैं। मौसम विभाग ने पंजाब के कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने पांच जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम केंद्र चंडीगढ़ की तरफ से पंजाब के पांच जिलों में 27 व 28 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिनमें अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर और रूपनगर शामिल हैं, जबकि बाकी जिलों में इस दौरान हल्की व मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
इससे पहले रविवार को मौसम का मिजाज मिलाजुला रहा। आसमान पर कभी बादल छा जाते तो कभी धूप खिली। पंजाब में कई जगहों पर शनिवार को बारिश हुई है। हालांकि तापमान में इसका खास असर नहीं पड़ा। पंजाब में सबसे गर्म फरीदकोट रहा। फरीदकोट का अधिकम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, बरनाला का न्यूनतम तापमान 23.5 जो पूरे पंजाब में सबसे कम है।
बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश रोपड़ में 12.5 एमएम हुई है। इसी तरह भाखड़ा डैम के एरिया में 10.5 एमएम, बालाचौर में 3.5 एमएम, श्री आनंदपुर साहिब में 2 एमएम, बरनाला में 2 एमएम, समराला में 1.5 एमएम, फिरोजपुर में 1 एमएम और पटियाला में भी 1 एमएम बारिश हुई है। इसी तरह अगर अधिकतम तापमान की बात की जाए तो गुरदासपुर का 36 डिग्री, बठिंडा 36.5, समराला 37.1, मोहाली 36.2, पटियाला 35 और पठानकोट का 34 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।
हरियाणा में भी तेज बारिश का अलर्ट
पंजाब के अलावा हरियाणा में भी दो दिन भारी बारिश का अलर्ट है। हरियाणा के आठ जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मेवात, पलवल और फरीदाबाद में 27 और 28 अगस्त दो दिन येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, कैथल, करनाल, गुरुग्राम, झज्जर और सोनीपत 28 को भारी बारिश की चेतावनी है।

Comments are closed.