Heavy Rain Continues In 21 Districts Of Mp, Rivers And Streams Are In Spate, Dam Gates Opened, Red-orange Aler – Amar Ujala Hindi News Live
विस्तार
मध्य प्रदेश में मौसम प्रणालियों के असर से पर्याप्त नमी आ रही है जिस वजह से प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। रविवार को भी प्रदेश के 21 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश बाकी जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई। लगातार बारिश से प्रदेश में नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। प्रमुख बांधों समेत लगभग सभी छोटे-बड़े डैम लबालब हो गए हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए कई जिलों में रेड ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रविवार को भोपाल और उज्जैन में एक-एक इंच बारिश दर्ज की गई। वहीं इंदौर, खरगोन, रीवा, शिवपुरी में आधा इंच बारिश हुई। बैतूल, धार, गुना, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, रायसेन, शाजापुर, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, सागर, टीकम गढ़ और उमरिया में बारिश का दौर जारी रहा।
जाने कहां होगी भारी और कहां हल्की बारिश
मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है जिसके अनुसार श्योपुर, शिवपुरी, उत्तरी टीकमगढ़, छतरपुर खजुराहो, मऊगंज, राजगढ़, आगर, सीहोर, देवास, मंदसौर और बड़वानी बावनगजा में बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही भिंड, मुरैना में बिजली के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। दतिया रतनगढ़, दक्षिण ग्वालियर, निवाड़ी ओरछा, दक्षिण टीकमगढ़, पन्ना, सतना चित्रकूट, शाजापुर, दक्षिण भोपाल, गुना, अशोकनगर, दमोह, नीमच, जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, इंदौर, अलीराजपुर, सिंगरौली, झाबुआ, धार मांडू, उज्जैन और रतलाम के साथ-साथ उत्तरी ग्वालियर, उत्तरी भोपाल, विदिशा, रायसेन, हरदा में बिजली के साथ हल्की आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, अनुपपुर अमरकंटक, मंडला, नर्मदापुरम पचमढ़ी, नरसिंहपुर, कटनी, मैहर, सीधी, रीवा, उमरिया, शहडोल और सीधी रात में बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग का कल के लिए अलर्ट
प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम सोमवार को भी एक्टिव रहेगा। मौसम विभाग ने 15 जिलों में अलर्ट जारी किया है। इनमें से पांच जिलों अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, रतलाम और धार में अगले 24 घंटे के अंदर भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा बड़वानी, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, मंदसौर, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, मऊगंज, सीधी, पन्ना और छतरपुर में भारी बारिश का अलर्ट है। बाकी जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।
भोपाल में बारिश का कोटा पूरा, डिमो के गेट खुले
मौसम विभाग के अनुसार भोपाल की सामान्य बारिश 37.6 इंच है। इस हिसाब से अब तक 1.6 इंच पानी ज्यादा गिर गया है। अब भोपाल में जो भी बारिश होगी, वह बोनस रहेगी। इधर रविवार सुबह भदभदा डैम के 11 में से तीन गेट खोल दिए गए। पहले सुबह 6.45 बजे एक और सुबह 8.15 बजे दूसरा और दोपहर करीब 1:30 बजे तीसरा गेट खोला गया। शनिवार भी दो गेट खोले गए थे, लेकिन दोपहर में बंद कर दिए गए थे। वहीं, कलियासोत डैम के भी 13 में से 6 गेट और केरवा डैम के 4 गेट से पानी छोड़ा जा रहा है। लगातार हुई बारिश से करोंध क्षेत्र में घरों में पानी भर गया।
कहां कितना गिरा पानी
मौसम विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान भोपाल में 112.4 मिमी (लगभग 4.5 इंच), टीकमगढ़ में 107.0 मिमी, रायसेन में 94.8, पचमढ़ी में 54.8, उज्जैन में 50 मिमी, उमरिया में 44.4, सागर में 43.6, छिंदवाड़ा में 43.2, ग्वालियर में 37.6, जबलपुर व सिवनी में 34.4, गुना में 34, बैतूल में 32.8, नर्मदापुरम में 32.3, इंदौर में 30.9, रतलाम में 24.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। बाकी जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई।
ये वेदर सिस्टम सक्रिय
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तरी मध्य प्रदेश के मध्य भागों पर बना सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र पश्चिम की ओर बढ़ते हुए अबदाव में तब्दील हो गया और रविवार सुबह की स्थिति में उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश और उसके आस-पास के इलाकों में गुना के पास और कोटा (पूर्वी राजस्थान) से 160 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व में केंद्रित हो गया है। इसके 27 अगस्त तक आगे बढ़कर दक्षिण राजस्थान और उससे सटे उत्तरी गुजरात पर एक गहरे अबदाव में तब्दील होने की संभावना है।उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण बांग्लादेश और पड़ोस में मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैल गया है। इसके प्रभाव में, अगले 24 घंटों के दौरान उसी क्षेत्र में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने और अगले 2 दिनों के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा और झारखंड में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। मानसून की द्रोणिका अब जैसलमेर, कोटा, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश, डाल्टनगंज, दीघा पर अवदाब के केंद्र से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व की ओर गुजर रही है। वहीं दक्षिण गुजरात से दक्षिण केरल तट तक अपतटीय द्रोणिका बनी हुई है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर एवं उससे लगे पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है।
आगे ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र के सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि गहरे कम दबाव के क्षेत्र एवं मानसून द्रोणिका के मध्य प्रदेश में मौजूद रहने से पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश होने के आसार बन गए हैं। दो दिन बाद बारिश की गतिविधियों में मामूली कमी आ सकती है। 26 तारीख को भी प्रदेश के कई जिलों में रेड ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Comments are closed.