Heavy Rain In Indore Heavy Rain Is Expected In Indore On Saturday Collector Has Declared Holiday In Schools – Amar Ujala Hindi News Live
इंदौर कलेक्टर ने सभी नागरिकों से वर्षा को देखते हुए सतर्क रहने का आग्रह किया है। छुट्टी की घोषणा के बाद स्कूलों ने भी व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से पालकों को अवकाश की जानकारी दी।

इंदौर में बारिश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इंदौर जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण प्रशासन ने शनिवार को अवकाश घोषित किया है। जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र और 12वीं तक के सभी स्कूलों की छुट्टी की सूचना शिक्षा विभाग ने संचालकों को भेज दी है। शुक्रवार को हुई तेज बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव हो चुका है।
शनिवार को भी मौसम विभाग ने तेज बारिश की चेतावनी दी है। इसके मद्देनजर यह फैसला लिया गया। कलेक्टर आशीष सिंह ने लगातार हो रही बारिश को देखते हुए शनिवार 24 अगस्त को इंदौर जिले के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों और शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है।
कलेक्टर ने सभी नागरिकों से वर्षा को देखते हुए सतर्क रहने का आग्रह किया है। छुट्टी की घोषणा के बाद स्कूलों ने भी व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से पालकों को अवकाश की जानकारी दी।

Comments are closed.