Heavy Rain In Many Districts Including Bhopal, 3 Children Died Due To Lightning In Dhar, 4 Percent Less Rain – Amar Ujala Hindi News Live

भोपाल में बारिश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम है। मंगलवार को राजधानी भोपाल इंदौर समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। धार जिले में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई।
अगले कुछ घंटे में मंदसौर में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने नीमच और रतलाम में भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। रायसेन के भीमबेटका, सांची, बैतूल, छिंदवाड़ा के धोलावाड़, नर्मदापुरम के पचमढ़ी में हल्की बारिश हो सकती है। ग्वालियर और जबलपुर भी भीगेंगे।
प्रदेश में अभी 4% कम बारिश
मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश में 1 जून से 16 जुलाई 2024 – दीर्घावधि औसत से 4% कम बारिश हुई है। पूर्वी मध्य प्रदेश में औसत से 15% कम वर्षा है। जबकि पश्चिमी मध्य प्रदेश औसत से 7% अधिक बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम है।
धार में लंबे समय बाद ही बारिश,ने ली तीन जान
धार शहर लंबे समय के बाद हुई बारिश ने मातम का रूप ले लिया धार शहर के अर्जुन नगर कॉलोनी में आकाशिय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई वही एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जैसे ही इसकी सूचना लगी आसपास के लोगों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसका उपचार चल रहा है। मृतकों की उम्र 10 -10 वर्ष है। धार एसडीएम रोशनी पाटीदार ने बताया कि आकाशी बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है जिसका उपचार चल रहा है मृतकों को आर्थिक सहायता के लिए पंचनामा बनाया गया है।
बंगाल की खाड़ी में एक नया लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना
मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि 19-20 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक नया लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना है, जिससे प्रदेश में तेज बारिश का दौर बना रहेगा। उन्होंने बताया कि मानसून ट्रफ थोड़ी नीचे आई है। एक लो प्रेशर सिस्टम बंगाल की खाड़ी से एक्टिव हुआ है। पश्चिमी राजस्थान पर बना चक्रवात मानसून ट्रफ के साथ घुल गया है। गुजरात के ऊपर भी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम है। इसके असर से मध्यप्रदेश में तेज बारिश हो रही है।
24 घंटे में जाने कहां कितनी हुई बारिश
उज्जैन 1.88 इंच, खंडवा 1.65,इंदौर 1.44,मंडला 1.02, रतलाम 0.94, बैतूल 0.87,धार 0.83, छिंदवाड़ा 0.67, नरसिंहपुर 0.66, सागर 0.51, दमोह 0.51,जबलपुर 0.45, नर्मदापुरम 0.43, खरगोन 0.41, रायसेन 0.29, शिवपुरी 0.11, गुना 0.1, उमरिया 0.06, सिवनी 0.03, ग्वालियर 0.01 इंच बारिश हुई।
अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है जिसमें बताया गया है कि झाबुआ, रतलाम,धोधवाड़, उज्जैन, महाकालेश्वर, धार,मांडू, इंदौर,आंध्र प्रदेश, देवास, नर्मदापुरम,पचमढ़ी, उत्तर खंडवा,ओंकारेश्वर, उत्तर खरगोन,महेश्वर और छिंदवाड़ा में बिजली के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है, साथ ही विदिशा, नीमच, मंदसौर गांधीसागर बांध, पूर्व रायसेन, अगरमालवा, दक्षिण सीहोर, अलीराजपुर, बड़वानी बावनगजा, दक्षिण खरगोन, दक्षिण खंडवा, पांढुर्ना पेंच, नरसिंहपुर, उमरिया बांधवगढ़, शहडोल, बुरहानपुर और बैतूल में बिजली के साथ मध्यम वर्षा के साथ-साथ पूर्व शिवपुरी, पूर्व अशोकनगर, राजगढ़, शाजापुर, दक्षिण भोपाल, उत्तर सीहोर, पश्चिम रायसेन, जबलपुर भेड़ाघाट आंध्र प्रदेश, मंडला, सिवनी, बालाघाट, अनूपपुर, अमरकंटक, उत्तर पन्ना, दक्षिण सीधी, दक्षिण सिंगरौली, कटनी और पश्चिम सागर में रात्रि के समय बारिश होगी।

Comments are closed.