Heavy Rains Jollygrant Airport Storm Drain Overflowedwater Entered Houses And Shops Uttarakhand Weather News – Amar Ujala Hindi News Live
देर रात से हो रही तेज बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। एयरपोर्ट क्षेत्र का बरसाती नाला उफनने से चोरपुलिया की ओर स्थित घरों और दुकानों में पानी घुस गया। हालात बिगड़ने पर एयरपोर्ट प्रशासन ने पिछला गेट खोल दिया, जिससे बाढ़ का पानी पुष्कर सिंह के घर और खेतों में भर गया।

Comments are closed.