High Alert In Pathankot Police And Amry Search Three Suspects With Drones And Helicopters On The Border Area – Amar Ujala Hindi News Live

संदिग्धों की तलाश में पुलिस।
– फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब के पठानकोट में एक दिन पहले सेना की वर्दी में तीन संदिग्ध देखे गए थे। इसके बाद वीरवार को जम्मू के राजौरी में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इसके बाद से पठानकोट में अलर्ट जारी किया गया है। पठानकोट के हलका भोआ के गांव छोड़ियां में एक महिला ने बुधवार को तीन संदिग्ध देखे थे। संदिग्धों की तलाश में वीरवार को पुलिस, कमांडों और सेना का दूसरे दिन भी बॉर्डर क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी रहा। सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से ड्रोन और हेलिकॉप्टर के जरिए भी तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि देर शाम तक फोर्स के हाथ कुछ नहीं लगा है।
भारत-पाक सीमा के साथ लगते कथलौर दरिया के आसपास भी बड़े स्तर पर तलाशी की जा रही है। महिला ने पुलिस को बताया था कि तीनों संदिग्धों ने सेना जैसी वर्दी पहने थे और गन्ने के खेतों के रास्ते फरार हो गए।
थाना नरोट जैमल सिंह के प्रभारी अंग्रेज सिंह ने कहा कि वीरवार को चलाए गए सर्च अभियान में बॉर्डर एरिया के 100 से ज्यादा गांव को खंगाला गया है। ऐसे में 30 किलोमीटर के दायरे में संदिग्धों का कोई सुराग अभी तक नहीं मिला है। जेएंडके बॉर्डर के साथ 24 घंटों के लिए लगाए 6 इंटर स्टेट नाकों पर भी फोर्स बढ़ाई गई है। किसी भी को भी जिले में बिना चेकिंग के दाखिल नहीं होने दिया जा रहा। रात के समय भी फोर्स को अलर्ट रखा गया है। शाम तक ड्रोन के माध्यम से भी सर्च जारी रही। संदिग्धों के पांव को निशानों का भी पता लगाया जा रहा है ताकि उनके आने जाने वाले रास्ते का पता चल सके। क्योंकि गांव छोड़ियां के आगे घना जंगल और सुनसान रास्ता है।
राजौरी में तीन आतंकी ढेर, पठानकोट में दिखे थे तीन संदिग्ध
बता दें कि जेएंडके के राजौरी क्षेत्र में सेना और आतंकियों की मुठभेड़ के बाद पठानकोट में हाई अलर्ट कर दिया गया है। क्योंकि पठानकोट के साथ जेएंडके बॉर्डर लगता है। इसलिए आतंकी इस ओर भी घुसपैठ करने की कोशिश कर सकते हैं। वहीं, पठानकोट में भी तीन संदिग्ध देखे गए थे। वहीं, राजौरी में सेना ने भी वीरवार को आतंकी मार गिराए हैं। खुफिया एजेंसियां यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं मारे गए आतंकी ही एक दिन पहले पठानकोट बॉर्डर एरिया में तो नहीं आए थे।

Comments are closed.