High Speed Bus Wreaks Havoc In Hansi, Hits Pickup Full Of Devotees, 4 Killed Including Woman – Amar Ujala Hindi News Live

बस ने मारी पिकअप को टक्कर
– फोटो : संवाद
विस्तार
राजस्थान के धौलपुर से गोगामेड़ी दर्शन करने के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस ने आगे चल रही श्रद्धालुओं की पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में पिकअप में सवार एक महिला व किशोरी सहित 4 की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पाते ही मौके पर 4 एम्बुलेंस पहुंची और सभी घायलों को महम, हांसी, भिवानी व हिसार के नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं एक शव को हांसी व दूसरे शव को भिवानी के नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
राजस्थान के जिला धौलपुर निवासी घायल नीरज ने बताया कि वह शनिवार सुबह 11 अपने धौलपुर के गांव बसाई से करीब 20 लोग पिकअप गाड़ी में सवार होकर चले थे। रविवार सुबह करीब 5 बजे जब वह मुंढाल फ्लाईओवर पर पहुंचे तो पीछे से तेज गति से आ रही एक प्राइवेट बस चालक ने उनकी गाड़ी को जोर से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के पिकअप गाड़ी सड़क किनारे पलट गई और गाड़ी व बस में बैठे श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई।
इसके बाद मौके पर आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस की पांच गाड़ियां और 4 एंबुलेंस पहुंची, जिसके बाद घायलों को हांसी, महम, हिसार व भिवानी ले जाया गया। हांसी में बसई निवासी 16 वर्षीय काजल, भिवानी में उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी 50 वर्षीय गुड्डी और हिसार में 28 वर्षीय राम सिंह व 38 वर्षीय राजेंद्र को मृत घोषित कर दिया। राम सिंह व राजेंद्र दोनों भाई है। फिलहाल मुंढाल चौकी पुलिस ने बसई-धौलपुर निवासी नीरज के बयान पर बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Comments are closed.