High Speed Havoc In Fatehabad, Truck Crushed Bike Rider, He Died During Treatment In Hospital – Amar Ujala Hindi News Live

Crime Demo
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फतेहाबाद के गांव दहमान निवासी वीएलडीए 32 वर्षीय कुलदीप सिंह वीरवार सुबह गांव की खेतों की ढाणी में बीमार पशुओं के इलाज करने के लिए जा रहा था। भूना हिसार रोड पर दहिया नर्सरी के नजदीक पहुंचा तो तेज रफ्तार ट्रक की सड़क किनारे पेड़ के टहनिनों से बचने के चक्कर में सामने से आ रहे बाइक के साथ टक्कर हो गई। इस कारण कुलदीप सिंह का बाइक ट्रक के पिछले टायरों के नीचे आ गया और वह बुरी तरह से कुचला गया।
घायल अवस्था में कुलदीप सिंह को तुरंत सीएचसी केंद्र भूना में दाखिल किया गया। जहां उपचार के दौरान बाइक चालक वीएलडीए कुलदीप सिंह ने दम तोड़ दिया। कुलदीप सिंह हिसार जिले के अग्रोहा क्षेत्र के गांव श्यामसुख में वीएलडीए के पद पर कार्यरत था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया गया है।

Comments are closed.