High Speed Vehicle Hit Bike In Mainpuri Old Lady Died While Son-in-law’s Condition Is Critical – Amar Ujala Hindi News Live उत्तरप्रदेश By On Sep 16, 2024 यह भी पढ़ें Baisakhi Snan 2025 Huge Crowd Of Devotees In Haridwar, Took… Apr 13, 2025 HBSF-MAHE Edu Empower Scholarship: Fuelling Dreams,… Feb 25, 2025 {“_id”:”66e81e44cd868a816905ff50″,”slug”:”high-speed-vehicle-hit-bike-in-mainpuri-old-lady-died-while-son-in-law-s-condition-is-critical-2024-09-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mainpuri News: तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, वृद्धा की मौत… जबकि दामाद की हालत नाजुक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} मैनपुरी में तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में वृद्धा की मौत हो गई। जबकि दामाद की हालत नाजुक है। Accident Demo – फोटो : अमर उजाला Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विस्तार उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सोमवार की सुबह कुरावली मार्ग पर बाइक सवारों के तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में एटा निवासी वृद्धा की मौत हो गई। दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर किया गया। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं जनपद एटा के थाना मलावन क्षेत्र के गांव सुभाल निवासी मौरकली (60) कुछ दिन पहले बेटी की ससुराल बड़ा गांव जनपद फिरोजाबाद गई थीं। सोमवार की सुबह दामाद सुगर सिंह सास को बाइक से घर छोड़ने के लिए आ रहा था। जैसे ही बाइक थाना औंछा क्षेत्र में कुरावली मार्ग पर पहुंची। तभी मार्ग से गुजर रहे किसी वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद एकत्र हुए लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। वहां चिकित्सक ने मौरकली को मृत घोषित कर दिया। वहीं सुगर सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना पुलिस ने मृतका के परिजन को दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है। Source link Like0 Dislike0 15235200cookie-checkHigh Speed Vehicle Hit Bike In Mainpuri Old Lady Died While Son-in-law’s Condition Is Critical – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.