High Tension Lines Passing Through The Roofs Of Houses – Amar Ujala Hindi News Live उत्तरप्रदेश By On Jan 31, 2025 {“_id”:”679c672ca5922b14fa073268″,”slug”:”high-tension-lines-passing-through-the-roofs-of-houses-2025-01-31″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”खतरे में जान: घरों की छतों से गुजर रही हाईटेंशन लाइन, डर के साए में जीने का मजबूर गोविंद नगर के लोग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} यह भी पढ़ें Asian Champions Trophy: भारत ने मलेशिया को 8-1 से रौंदकर… Sep 11, 2024 IND vs ENG: अंग्रेज बल्लेबाज रचेगा इतिहास, विवियन रिचर्ड्स… Feb 5, 2025 गोविंद नगर में एक मकान की छत से जाती हाईटेंशन लाइन और बंच केबल – फोटो : संवाद विस्तार अलीगढ़ शहर के रावणटीला सब स्टेशन से जुड़े गोविंद नगर कॉलोनी के नागरिक डर के साए में जीने को मजबूर हैं। यहां कई घरों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन के साथ ही बंच केबिल गुजर रही है और आए दिन हादसे हो रहे हैं। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं नागरिकों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। बंदर इस लाइन पर दिन भर झूलते रहते हैं। जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। बनवारी लाल शर्मा, सत्यपाल सिंह, सुभाष सिंह, ऋषिपाल सिंह, रामपाल सिंह, योगेंद्र कुमार, बलराम सिंह, मुकेश कुमार, कैलाश सिंह, जय भगवान गाैड़ आदि ने बताया कि रावणटीला फीडर से 11 केवीए की लाइन बाईपास के लिए क्रॉस की गई है। इस लाइन के नीचे पूरा गोविंद नगर बसा है। जिसमें कई बार तार टूटने व घरों की छतों से नीचे तार आने की वजह से कई बार हादसे हो चुके हैं। आरोप है कि लाइन स्थानांतरित करने के लिए गोविंद नगर वासियों ने काफी प्रयास किए हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी व कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं । उन्होंने बताया कि यहां विद्युत लाइन काफी पुरानी व जर्जर हालत में आ पहुंची हैं। कुछ मकानों की एक मंजिला छत से काफी कम ऊंचाई पर तार झूल रहे हैं। कई बार इनकी चपेट में आकर लोग झुलस रहे हैं। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता नगरीय पीए मोगा ने बताया कि इस प्रकरण में जांच कराकर समस्या समाधान का प्रयास किया जाएगा। Source link Like0 Dislike0 23349100cookie-checkHigh Tension Lines Passing Through The Roofs Of Houses – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.