Hike On Price Of School Bag – Himachal Pradesh News हिमाचल प्रदेश By On Feb 17, 2025 {“_id”:”67b1fe16f7bfd7090c00372a”,”slug”:”hike-on-price-of-school-bag-shimla-news-c-19-sml1001-487787-2025-02-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Himachal News: पेन, पेंसिल से लेकर स्कूल बैग के बढ़े दाम, अभिभावक परेशान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} यह भी पढ़ें Flexibility and Beyond i2global Reshapes Educational… Jun 29, 2024 यूक्रेन ने कहा- युद्ध के चलते 30 लाख बच्चों की पढ़ाई छूटी Jun 8, 2022 शिमला के लोअर बाजार में किताबों की खरीदारी करते अभिभावक। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी विस्तार कॉपी-किताबों के बाद अब स्टेशनरी के सामान ने भी अभिभावकों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। पेंसिल, रबर, लेकर कलर, स्कूल बैग, स्कैच पैन, पेंसिल बॉक्स तक के लिए अभिभावकों को गत वर्ष के मुकाबले अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं 10 से 20 रुपये के सामान की कीमत में पांच से दस फीसदी की वृद्धि हुई है। स्केच पैन, कलर बॉक्स जो पिछले वर्ष 60 से 80 रुपये में मिला करते थे, अब उनकी कीमत 80 से 100 रुपये है। लोअर बाजार में अपनी बेटी के लिए बैग खरीदने आए परिजन ने बताया कि जो स्कूल बैग अपने बेटे को गत वर्ष 600 रुपये में खरीदा था, इस वर्ष उसी बैग के 800 रुपये चुकाने पड़े। इसके अलावा पैन पेंसिल के बॉक्स में भी 10 से 20 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है। ऐसे में पूरी कमाई इस नए सत्र की शुरुआत में ही खत्म हो जाएगी। अभिभावक अनिल ने बताया कि गत वर्ष सातवीं कक्षा के लिए बेटी के जो पेंसिल बॉक्स 100 रुपये में खरीदा था, वह इस वर्ष 170 रुपये में खरीदा है। अभिभावकों से लूट दाम इस वर्ष गत वर्ष स्केच पेन 60 80 बड़ा रबर 10 15 जमैटरी बॉक्स 100 170 कलर बॉक्स 80 110 स्कूल बैग 600 800 Source link Like0 Dislike0 24393400cookie-checkHike On Price Of School Bag – Himachal Pradesh Newsyes
Comments are closed.