Himachal:बिलासपुर में बड़ा सड़क हादसा, मनाली से लौट रहे पर्यटकों की कार खाई में गिरी, तीन की मौत – Big Road Accident In Bilaspur Of Himachal Car Fell Into A Ditch 500 Feet Below

स्वारघाट के समीप धारकांशी स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हुई कार के बाद रेस्क्यू अभियान में जुटे पुलिस जवान व अन्य।
– फोटो : संवाद
विस्तार
चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वारघाट के समीप धारकांशी में मनाली से लौट रहे दिल्ली के पर्यटकों की कार करीब 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक युवती और दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। हादसा शनिवार सुबह 4:30 बजे हुआ, लेकिन अंधेरा होने के चलते किसी को कुछ नहीं दिखा।
उजाला होने पर कुछ लोगों को सड़क किनारे वाहन के गिरे होने के निशान दिखे तो सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की तो सड़क से नीचे पेड़ों के बीच कार गिरी दिखाई दी। मौके से तीन शव बरामद हुए। शवों को खाई से निकालने के लिए पुलिस और एनडीआरएफ के जवानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
मृतकों की पहचान कार चालक सचिन सिंह (26) पुत्र जयकरण सिंह निवासी ओमनगर बदरपुर दक्षिणी दिल्ली, पिंटू (26) पुत्र रवि नायक निवासी मकान नंबर 215 गली नंबर 8, ओमनगर बदरपुर नई दिल्ली और खुशी गुप्ता (20) पुत्री भागीरथ गुप्ता निवासी सेवा सदन मांडा वासी शकरपुर पूर्वी दिल्ली के रूप में हुई है। स्वारघाट थाना प्रभारी राजेश वर्मा ने बताया है कि प्रथम दृष्टया हादसा चालक की लापरवाही से वाहन चलाने से हुआ लग रहा है।

Comments are closed.