Himachal : शिमला में बजने लगे हवाई सायरन, मॉक ड्रिल शुरू; शाम 7:20 से 7:30 तक पूरे शिमला शहर में ब्लैकआउट
Mock Drill In Shimla: बुधवार को शाम 4 बजे उपायुक्त कार्यालय और संजौली पार्किंग स्थल में मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। 4 बजे सायरन बजेगा और 10 मिनट की मॉक ड्रिल आरंभ होगी और उसके बाद फिर से सायरन बजेगा, जिसके बाद मॉक ड्रिल का समापन होगा।
Source link
