Himachal 36.50 Lakhs Defrauded A Retired Employee By Posing As A Fake Ips Officer – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
साइबर ठगों ने फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर कुल्लू के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी से 36.50 लाख रुपये ठग लिए। ठगी का पता चलने पर साइबर क्राइम पुलिस थाना मंडी में पीड़ित ने शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे एक अनजान नंबर से फोन आया। उसे बताया गया कि उसका मोबाइल नंबर पोर्नोग्राफी और अवैध गतिविधियों में शामिल है। शिकायतकर्ता के नाम पर मुंबई में 17 एफआईआर दर्ज होने के बारे में बताया गया। इसके बाद साइबर ठगों ने शिकायतकर्ता को एक एयरवेज कंपनी के संस्थापक से संबंधित कागजात भेजे। इसमें शिकायतकर्ता के नाम पर बैंक में संदिग्ध खाता, फर्जी बैंक विवरणी, फर्जी एटीएम कार्ड आदि होने के बारे में बताया गया। इसके बाद साइबर ठगों ने शिकायतकर्ता को फर्जी सुप्रीम कोर्ट, आरबीआई के नाम पर फर्जी आदेश भी भेजे। शिकायतकर्ता से एक लिखित इकरारनामा लिखकर भेजने को कहा कि जांच पूरा होने तक वह किसी से कोई बात नहीं करेगा।
शिकायतकर्ता को शातिरों ने फोन कॉल काटने नहीं दी। फोन पर लगातार उपलब्ध रहने के लिए कहा। इस केस में सारे फंड सरेंडर करने के लिए कहा। बताया कि यह धनराशि जांच पड़ताल करके तीन दिन बाद लौटा दी जाएगी। शिकायतकर्ता ने ठगों के बताए खातों में कुल तीन ट्रांजेक्शन 18 लाख रुपये, 13.50 लाख रुपये व 5 लाख रुपये के जरिये कुल 36.50 लाख रुपये भेज दिए। शिकायतकर्ता को तीन बाद धनराशि नहीं मिली तो उसने लगातार साइबर ठगों के नंबरों पर फोन किया, लेकिन शातिरों ने कोई जवाब नहीं दिया। इस पर शिकायतकर्ता को ठगी का अहसास हुआ।

Comments are closed.