Himachal Accident Pickup Vehicle Fell Into A Ditch Badwas Shillai Two Youths Died On The Spot – Amar Ujala Hindi News Live

दुर्घटनास्थल
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
शिलाई विधानसभा के अन्तर्गत बड़वास में एक पिकअप नंबर एचपी-85-0197 दुर्घटनाग्रस्त हो कर खाई में गिर गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान गुड्डू नेगी निवासी एराना पीओ बालीकोटी, शिलाई और मुकेश गांव बटियानाश, शिलाई के रूप में हुई है। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रस्से के सहारे खाई से शवों को बाहर निकाला। नायब तहसीलदार कमरऊ ओम प्रकाश ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है।

Comments are closed.