Himachal Assembly Deputy Cm Mukesh Agnihotri Said There Should Be No Objection In Paying Ten Paise On Cess – Amar Ujala Hindi News Live – हिमाचल विधानसभा:उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बोले
बिजली के बिलों में लगाए गए दूध और पर्यावरण सेस के मामले पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और नेता विपक्ष जयराम ठाकुर के बीच नोकझोंक हुई। अग्निहोत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था मजबूत करने को बिजली पर सेस लगाया है। दस पैसे देने में कोई एतराज नहीं होना चाहिए। जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कर लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
