Himachal Assembly Will Have Zero Hours For The First Time On The Lines Of Parliament – Amar Ujala Hindi News Live
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में भी पहली बार जीरो ऑवर्स शुरू होगा। विधायकों को जीरो ऑवर्स में ही अपने सवाल उठाने का मौका मिल सकेगा।

हिमाचल विधानसभा शिमला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
संसद की तर्ज पर अब हिमाचल प्रदेश विधानसभा में भी पहली बार जीरो ऑवर्स शुरू होगा। इसके लिए आधे घंटे का समय दिया जाएगा। विधायकों को जीरो ऑवर्स में ही अपने सवाल उठाने का मौका मिल सकेगा। इसके लिए भी विधायकों को निर्धारित समय दिया जाएगा।
इससे पहले भी विधानसभा में जीरो ऑवर्स शुरू करने की बात होती रही। इस बार विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने यह पहल की है। इसका विधायकों ने स्वागत किया है।प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद जीरो ऑवर्स शुरू होगा। 12:30 बजे तक विधायक प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के तहत कोई भी मामला उठा सकेंगे। इससे पहले कई बार सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक प्रश्नकाल शुरू होते ही प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के तहत अपने सवाल उठाने लगते थे। यही नहीं, प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद भी सदस्य मामले उठाते रहते थे। इससे विधानसभा की कार्यवाही में दिक्कतें पेश आ रही थीं। ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने शाम के वक्त जीरो ऑवर्स शुरू करने की घोषणा की है। इससे प्रश्नकाल के दौरान की कार्यवाही बाधित नहीं होगी।

Comments are closed.