Himachal Budget: There May Be Less Funding For Many Schemes In The Next Budget – Amar Ujala Hindi News Live

हिमाचल सरकार।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल सरकार के अगले बजट में कई योजनाओं के लिए वित्तपोषण कम हो सकता है। वित्तीय अनुशासन और कई केंद्रीय योजनाओं के बजट में कटौती का असर सुक्खू सरकार के तीसरे बजट में भी दिख सकता है। बजट को लेकर हो रही प्रारंभिक बैठकों से इस तरह के संकेत मिल रहे हैं। वित्तीय वर्ष 2025-26 को लेकर वित्त सचिव अभिषेक जैन बैठक लेने जा रहे हैं। 15वें वित्तायोग ने आय और व्यय के बीच के अंतर को पाटने के लिए वर्ष 2021 से लेकर 2026 के बीच 37,199 करोड़ का राजस्व घाटा अनुदान तय किया था।
वर्ष 2021-22 में 10249 करोड़ रुपये अनुदान मिला। वित्तीय वर्ष 2022-23 में ग्रांट 9,377 करोड़ हुई, जबकि वर्ष 2023-24 में 8058 करोड़, 2024-25 में 6,258 करोड़ हो गई। 2025-26 में 3,257 करोड़ रुपये मिलेगी। यानी अगले वित्तीय वर्ष में ग्रांट बहुत कम होने जा रही है। एक तरह से चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 की अगले वित्त वर्ष में यह आधी हो जाएगी। ऐसे में सरकार तीसरे बजट में ज्यादा राजस्व घाटा नहीं डाल सकेगी ताे स्वाभाविक रूप से इसका निदान यही होगा कि किसी न किसी तरह से घाटा कम किया जाए।

Comments are closed.