Himachal Cabinet Minister Jagat Negi Controversial Statement On Kangna Ranaut – Amar Ujala Hindi News Live

डिजाइन फोटो।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कंगना रनौत पर ऐसी टिप्पणी जिसके बाद विवाद शुरू हो गया है। मंगलवार को विधानसभा में जगत सिंह नेगी ने कहा कि कंगना ने ट्वीट किया कहा कि मुझे कुछ अधिकारियों ने कहा कि प्रदेश में रेड और ऑरेंज अलर्ट है और ऐसे में वह न आएं। 31 जुलाई को हिमाचल के समेज में फ्लैश फ्लड में 36 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा, मंडी में राजबन में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि उनके चुनाव क्षेत्र में यह हुआ था।
#WATCH | Shimla: On Himachal Pradesh Minister Jagat Singh Negi’s “make-up” remark for BJP MP Kangana Ranaut, state’s minister Vikramaditya Singh says, “We respect the Mandi MP, she is an elected representative. But the statement she gave during the crisis, that she has been told… pic.twitter.com/Dfc0yzMtS8
— ANI (@ANI) September 4, 2024
राजस्व मंत्री नेगी ने कहा कि नेताओं और विधायकों में तो जयराम ठाकुर थे, लेकिन अफसरों का पता नहीं है, किसने उन्हें यह सलाह दी। उन्हें भी ढूंढना पड़ेगा। फिर जब सब कुछ ठीक हो गया तो कंगना वहां आई। वैसे भी वह बरसात में वहां आना नहीं चाहती थी, क्योंकि उनका मेकअप खराब हो जाता और फिर पता ही नहीं लगना था कि कंगना आईं हैं या कंगना की मां आई हैं?।
भाजपा ने किया नेगी की टिप्पणी का विरोध
नेगी की टिप्पणी पर भाजपा की महिला नेता प्रज्जवला बस्टा ने विरोध जताया है और कहा कि मंत्री नेगी लगातार महिलाओं पर टिप्पणियां करते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल के एक मंत्री महिलाओं को लेकर सदन के अंदर भी महिलाओं के रंग-रूप, उम्र पर भद्दी टिप्पणियां करते हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान भी इन महोदय ने ऐसी ही बातें की थीं। कंगना को लेकर कमाल की और दुख की बात तो ये है पूरी विधानसभा में कोई ऐसा नहीं था जिसे ऐसी टिप्पणियों पर आपत्ति हो? दो-दो महिला विधायक हैं सदन में उनमें से भी किसी ने ऐसी टिप्पणियों का विरोध करने की हिम्मत नहीं की और बाकि तो अगल बगल वाले सब ठहाके लगा रहे थे।
नेगी की सफाई
राजस्व मंत्री नेगी ने पूरे मामले पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मैंने कोई निजी हमला उनपर नहीं किया है। ये डिबेट का हिस्सा था और इतने लोगों को मौत हो गई और वह कह रही थीं कि मुझे अधिकारी आने के लिए मना कर रहे हैं, जबकि वो चुनी हुईं सांसद हैं।
पहले भी नेगी ने की थी विवादित टिप्पणी
बता दें कि मंडी लोकसभा चुनाव के दौरान भी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कंगना रनौत पर विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि कंगना रनौत को कोई बिना मेकअप के देख ले तो दोबारा नहीं देखेगा। वह अपने साथ मेकअप आर्टिस्ट लेकर चलती हैं।

Comments are closed.