Himachal: Case Filed Against Bahra University Hostel Warden In Ragging Case – Amar Ujala Hindi News Live हिमाचल प्रदेश By On Sep 28, 2024 यह भी पढ़ें Mp के इस शहर में इंटरनेशनल किक्रेट मैच, जानें कब? Aug 16, 2024 Haryana School Education Board: Claims Of Cheat-free Exams… Feb 28, 2025 {“_id”:”66f788833876f781440e00cb”,”slug”:”himachal-case-filed-against-bahra-university-hostel-warden-in-ragging-case-2024-09-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हिमाचल: रैगिंग मामले में बाहरा विवि के हॉस्टल वार्डन पर मामला दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} संवाद न्यूज एजेंसी, सोलन Published by: Krishan Singh Updated Sat, 28 Sep 2024 10:10 AM IST पुलिस जांच में पाया गया कि जिस दिन रैगिंग की घटना हुई, उस दिन वार्डन ने विद्यार्थियों की गतिविधियों पर कोई नजर नहीं रखी। एफआईआर(सांकेतिक) – फोटो : अमर उजाला Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विस्तार बाहरा विश्वविद्यालय मेंे रैगिंग मामले में पुलिस ने हॉस्टल वार्डन पर भी मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच में पाया गया कि जिस दिन रैगिंग की घटना हुई, उस दिन वार्डन ने विद्यार्थियों की गतिविधियों पर कोई नजर नहीं रखी। मामले में पुलिस अभी तक पांच आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर चुकी है।आगामी जांच जारी है।एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि मामले की जांच के दौरान पाया गया है कि हॉस्टल कैंपस में अनुशासन बनाए रखने के लिए जो गाइडलाइन हैं, उनका विवि प्रबंधन की ओर से कड़ाई से पालन नहीं किया जा रहा था। इसमें हॉस्टल के वार्डन की जिम्मेवारियां शामिल हैं। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं आरोप है िक हॉस्टल वार्डन पूर्ण चंद की ओर से लापरवाही बरतने के परिणामस्वरूप विवि में यह घटना घटित हुई। जांच के दौरान पुलिस ने पाया है कि वारदात वाले दिन हॉस्टल नंबर एक जहां उक्त घटना घटित हुई, वहां हॉस्टल वार्डन पूर्ण चंद की ड्यूटी थी। ऐसे में उन्होंने वहां रहने वाले छात्रों की गतिविधियों पर नजर नहीं रखी और अपने कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही बरती। इस पर पुलिस ने हॉस्टल के वार्डन पूर्ण चंद निवासी धुंदन अर्की के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Source link Like0 Dislike0 16005500cookie-checkHimachal: Case Filed Against Bahra University Hostel Warden In Ragging Case – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.