Himachal Central University: Candidates Are Not Available For Free Coaching Of Upsc – Amar Ujala Hindi News Live

केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा के लिए निशुल्क कोचिंग का लाभ उठाने के लिए अभ्यर्थी रुचि नहीं दिखा रहे हैं। 100 निशुल्क और 25 सीटों के लिए अभी तक 60 के करीब ही आवेदन आए हैं, जबकि सीयू प्रशासन ने इस निशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन करने की तिथि को भी 16 दिसंबर तक आगे बढ़ाया है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की योजना में डॉ. आंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र सीयू धर्मशाला में यूपीएससी की निशुल्क कोचिंग देने के लिए आवेदन मांगे थे।
इस कोचिंग में अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते थे। कोचिंग के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश एंट्रेंस टेस्ट के जरिये होना है। आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी (क्रिमी) के लिए 500 रुपये, जबकि ओबीसी नॉन क्रिमी के लिए 400 और एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों को 200 रुपये शुल्क रखा गया है। सीयू की ओर से निशुल्क करवाई जाने वाले इस कोचिंग के लिए अभी तक अभ्यर्थियों ने रुचि नहीं दिखाई है। सीयू प्रशासन के पास बहुत कम आवेदन पहुंचे हैं।

Comments are closed.