Himachal Cheating In The Name Of Marriage Woman Got Married For The Fourth Time Caught By The Police – Amar Ujala Hindi News Live
बंजार घाटी का एक युवक शादी और विश्वास के नाम पर ठगी का शिकार हो गया। चौथी शादी कर दुल्हन बनकर आई महिला ने विवाह करने के चंद महीने बाद पति को बड़ा बिजनेसमैन बनाने के सपने दिखाकर 18 बिस्वा पुश्तैनी जमीन बेचकर करीब ढाई लाख रुपये अपने अकाउंट में डलवाकर हड़प लिए।

Comments are closed.