Himachal Congress Preparations For Change In Organization Inactive Officials Will Be Removed – Amar Ujala Hindi News Live

वरिष्ठ कांग्रेस नेता पीएल पुनिया एवं राज्यसभा सांसद रजनी की मुख्यमंत्री सुक्खू से मुलाकात
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
प्रदेश कांग्रेस कमेटी से निष्क्रिय पदाधिकारियों की छुट्टी होगी। कांग्रेस संगठन में बदलाव की तैयारी शुरू हो गई है। लोकसभा चुनाव में चारों सीटों पर मिली हार के बाद संगठन की मजबूती में हाईकमान जुट गया है। बीते दिनों चुनाव में हार के कारण तलाशने शिमला पहुंचे फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्यों सांसद रजनी पाटिल और पूर्व सांसद पीएल पुनिया ने इस बाबत संकेत दिए हैं। दोनों नेता हिमाचल से फीडबैक जुटाकर अभी महाराष्ट्र गए हैं। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए होने वाली बैठक में शामिल होने के बाद दोनों नेता दिल्ली जाकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।
Trending Videos
पार्टी सूत्रों ने बताया कि राजधानी शिमला स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में चली दो दिवसीय बैठकों के दौरान अधिकांश नेताओं ने संगठन की कमजोरी का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया है। राज्य कांग्रेस कमेटी में पदाधिकारियों की लंबी फौज होने के बावजूद फील्ड में पूरी मुस्तैदी से कई नेताओं की ओर से प्रचार नहीं करने की शिकायतें भी फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के पास पहुंची है। लोकसभा चुनाव के दौरान कई विधानसभा क्षेत्रों में बूथ लगाने के लिए कार्यकर्ता तक नहीं मिलने का मुद्दा भी कुछ नेताओं ने बैठकों में उठाया। कुछ वरिष्ठ पदाधिकारियों की ओर से लोकसभा चुनाव को हल्के में लेने की शिकायतें भी हुई हैं। ऐसे में संभावित है कि आने वाले दिनों में संगठन की मजबूती के लिए हाईकमान कड़े फैसले लेगा।
उधर, पार्टी में वन मैन वन पोस्ट का सिद्धांत भी सख्ती से लागू करने की तैयारी है। इसके तहत सरकार में ओहदे प्राप्त नेताओं को संगठन और सरकार में एक ही पद लेने के निर्देश होंगे। अभी कई नेताओं के पास सरकार और संगठन दोनों जगह का जिम्मा सौंपा गया है।

Comments are closed.