Himachal Electricity Board Management Released 44 Crores Arrears Of New Pay Scale Above 75 Years Of Age – Amar Ujala Hindi News Live

हिमाचल बिजली बोर्ड (सांकेतिक तस्वीर)।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
राज्य बिजली बोर्ड में 75 वर्ष से अधिक आयु के करीब तीन हजार पेंशनरों को नए वेतनमान का बकाया एरियर जारी हो गया है। मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर बोर्ड प्रबंधन ने बकाया एरियर देने के लिए 44 करोड़ की राशि जारी की। नौ करोड़ की राशि कुछ समय पूर्व जारी की थी। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कुछ माह पूर्व 75 वर्ष से अधिक आयु वाले पेंशनरों को पूरा बकाया जारी करने की घोषणा की थी। इसी कड़ी में बोर्ड ने एक जनवरी 2016 से संशोधित वेतनमान के एरियर का बकाया 77.5 फीसदी पैसा मंगलवार को पेंशनरों के बैंक खातों में जमा करवा दिया है।

Comments are closed.