Himachal Govt And Hrtc Employees Meeting Corporation Said It Will Give 5 Crores Employees Said Give 59 Crores – Amar Ujala Hindi News Live
एचआरटीसी के कर्मचारियों की बुधवार को लंबित देनदारियों को लेकर निगम उपाध्यक्ष वाइस चेयरमैन अजय वर्मा के साथ बैठक विपल रही। हालांकि निगम उपाध्यक्ष से हुई वार्ता के बाद चालक यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने कहा कि परिवहन निगम के उपाध्यक्ष के साथ हुई बैठक में कर्मचारियों की मांगों को माना भी है।

शिमला के ओल्ड बस स्टैंड में आपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते एचआरटीसी कर्मचारी।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


Comments are closed.