Himachal High Court Orders Higher Pay Scale For Forest Guards Who Complete Two Years Of Regular Service – Amar Ujala Hindi News Live – Himachal News:हिमाचल हाईकोर्ट के आदेश हिमाचल प्रदेश By On Jun 19, 2025 यह भी पढ़ें शिवलिंग पर जल अर्पित करते समय इन नियमों का रखें ध्यान,… Jan 26, 2025 Punjab: Information About Burning Of The National Flag In… Oct 6, 2024 हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने वन रक्षकों को दो साल की नियमित सेवा पूरी करने पर उच्च वेतनमान देने का आदेश दिया है। न्यायाधीश संदीप शर्मा की अदालत ने प्रतिवादियों को याचिकाकर्ताओं को उनकी दो साल की नियमित सेवा पूरी होने की तारीख से 30,400 रुपये का उच्च वेतनमान चार सप्ताह के भीतर जारी करने का निर्देश दिया। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं हाईकोर्ट में करीब 300 वन रक्षकों ने उच्चतम वेतनमान लाभ को लेकर याचिकाएं दायर की थी। याचिकाकर्ताओं ने 6 सितंबर 2022 की अधिसूचना के अनुसार वन रक्षक के रूप में दो साल की नियमित सेवा पूरी करने पर उच्च वेतनमान दिए जाने की मांग की थी, जो कि संशोधित वेतन नियमों 2022 का हिस्सा है। याचिकाकर्ताओं को अनुबंध के आधार पर वन रक्षक के रूप में नियुक्त किया गया था। दो साल बाद विभाग ने उनकी सेवाओं को नियमित किया गया। नियमित होने पर इन्हें 21300 रुपये के वेतनमान पर रखा गया था। न्यायालय ने पाया कि ऐसा लाभ पहले ही मोहित शर्मा और राकेश कुमार बनाम हिमाचल प्रदेश मामलों के निर्णयों में दिए गई हैं। इन फैसलों में भी इसी तरह के मामलों में कर्मचारियों को उच्च वेतनमान का लाभ दिया गया था। Source link Like0 Dislike0 29137500cookie-checkHimachal High Court Orders Higher Pay Scale For Forest Guards Who Complete Two Years Of Regular Service – Amar Ujala Hindi News Live – Himachal News:हिमाचल हाईकोर्ट के आदेशyes
Comments are closed.