Himachal Igmc Will Get Rid Of Chitta Addiction In 15 Days Special Opd Held On Wednesday And Saturday – Amar Ujala Hindi News Live

आईजीएमसी शिमला।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
आपको चिट्टे की लत है तो घबराएं नहीं। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) शिमला आएं और 15 दिन में इस लत को छुड़वाएं। नशे के आदी को 15 दिन का कोर्स करना होगा। इलाज निशुल्क होगा। पहले सात दिन में चिट्टे के आदी मरीज के शरीर से उस केमिकल को जड़ से खत्म किया जाएगा, जिससे चिट्टे की तलब महसूस होती है। इसके अगले सात दिन दवाइयों और इंजेक्शन से इलाज होगा।

Comments are closed.