
गोकुल बुटेल
– फोटो : संवाद
विस्तार
आईआईटी मंडी का कैंपस अब पालमपुर के भगोटला में स्थापित होगा। इसके लिए केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है। यह जानकारी मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के प्रधान सलाहकार (नवाचार, डिजिटल तकनीक और गवर्नेंस) गोकुल बुटेल ने पालमपुर में दी। बुटेल ने बताया कि करीब 52 हेक्टेयर जमीन पर आईआईटी का कैंपस तैयार होगा। इसके लिए 21 हेक्टयर जमीन तकनीकी शिक्षा विभाग के नाम कर दी गई है। इसके अलावा कैंपस के लिए चाहिए शेष 31 हेक्टेयर जमीन वन विभाग की होने के चलते केंद्र सरकार को क्लीयरेंस के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। बुटेल आईआईटी मंडी कैटालिस्ट (संस्थान के स्टार्टअप इनक्यूबेटर) के निदेशक मंडल में भी कार्यरत हैं।

Comments are closed.