Himachal Interviews Of Confectionery Artisans Will Be Done Through Employment Office – Amar Ujala Hindi News Live

जिला श्रम एवं रोजगार कार्यालय ऊना
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
हलवाई कारीगरों के लिए स्थायी रोजगार का सुनहरा मौका है। जिला श्रम एवं रोजगार कार्यालय के माध्यम से पहली बार हलवाई कारीगरों के लिए साक्षात्कार करवाए जा रहे हैं। विभाग हरिओम, ओम फूड प्रोडक्ट्स संस्थान के लिए हलवाई कारीगरों का चयन करेगा।
हलवाई कारीगरों के सात पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया होनी है। योग्यता 5वीं, 8वीं, 10 और 12वीं पास तय की गई है और आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयनित पात्रों को करीब 14 हजार रुपये प्रतिमाह वेतनमान भी मिलेगा। अहम बात यह है कि विभिन्न प्रकार के हलवाई कारीगर विभिन्न समारोहों पर निर्भर रहते हैं, लेकिन इस बार उनके लिए नियमित कर्मचारी के रूप में निजी संस्थान में काम करने का अवसर है। कारीगरों को रोजगार पाने से पहले रोजगार कार्यालय ऊना में योग्यता प्रमाणपत्र, जन्मतिथि, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, दो पासपोर्ट साइज फोटो और मूल प्रमाणपत्रों की प्रतियां तैयार रखनी होंगी, ताकि उन्हें किसी तरह की दिक्कतें पेश न आएं।
हलवाई कारीगर पदों के लिए साक्षात्कार सात सितंबर को सुबह 10:30 बजे जिला श्रम एवं रोजगार कार्यालय ऊना में होंगे। इच्छुक आवेदक अपने मूल दस्तावेजों के साथ इस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। मैहतपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित संस्थान के कार्यस्थल पर चयनित कारीगर काम करेंगे। विभाग की ओर से हलवाई कारीगर के सात पदों के लिए साक्षात्कार रखे गए हैं। इच्छुक निर्धारित तिथि पर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं और स्थानीय स्तर पर अच्छा वेतन भी उन्हें मिलेगा- अक्षय शर्मा, जिला रोजगार अधिकारी, ऊना

Comments are closed.