Himachal Jagat Singh Negi Said Center Govt Cheated By Changing The Name Of Border Area Development Program – Amar Ujala Hindi News Live – Himachal:राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी बोले
देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी विकास के लिए शुरू की गए बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम (बीएडीपी) का नाम वाइब्रेंट विलेज बदलकर केंद्र सरकार ने हिमाचल के साथ धोखा किया है। बीएडीपी में हिमाचल के दो जिलों लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिले के लिए 239 गांवों का चयन किया गया था, वाइब्रेंट विलेज में इनकी संख्या घटाकर 75 कर दी गई है। राजस्व, बागवानी और जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि 2022 में योजना का नाम बदलकर हिमाचल के साथ धोखा किया गया।

Comments are closed.