Himachal Kangra Resident Para Commando Shashi Thakur Got Army Medalkilled Two Terrorists – Amar Ujala Hindi News Live

माता पिता के साथ 21 पैरा कमांडो के शशि ठाकुर।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
तहसील खुंडियां की ग्राम पंचायत आघार (अलूहा) के निवासी भारतीय सेना के नायक एवं पैरा कमांडो शशि ठाकुर को बुधवार को सेना मुख्यालय में सेना मेडल वीरता से सम्मानित किया गया। आठ सितंबर 2023 को पूर्वोत्तर भारत के एक संवेदनशील इलाके में तैनात शशि ठाकुर को उग्रवादियों द्वारा गांव पर हमले की सूचना मिली। चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद वे अपनी टीम के साथ दुश्मन के ठिकाने तक पहुंचे और सटीक स्नाइपर स्किल्स का प्रदर्शन करते हुए दो उग्रवादियों को मार गिराया। उनकी वीरता और सैन्य दक्षता के लिए उन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान दिया गया।

Comments are closed.