Himachal Landslide Water Entered The Parking Lot In Kullu Five Vehicles Got Stranded – Amar Ujala Hindi News Live

कुल्लू के भूतनाथ के समीप पार्किंग में खड़ी कार पानी में बही।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
कुल्लू जिले में तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है। शुक्रवार को पार्किंग में सरवरी नदी का पानी आ गया। इसमें पांच वाहन फंसे रहे। चार वाहनों को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। एक मारुति कार करीब 50 मीटर तक बह गई। इसके बाद पत्थर से फंस गई। दो झुग्गियां भी पानी में डूब गई हैं। इनका सामान भी खराब हो गया है। पार्किंग में पानी भरने से साथ लगते मकानों को खतरा हो गया है।

Comments are closed.