Himachal Mandi Masjid Protest Hindu Leaders Could Not Reach Mandi Due To The Siege Of Bilaspur Police – Amar Ujala Hindi News Live

बिलासपुर में फोरलेन पर वाहनों की जांच करती पुलिस।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
मस्जिद विवाद को लेकर शुक्रवार को मंडी शहर में हुए प्रदर्शन से पहले बिलासपुर पुलिस से सतर्क दिखी। पुलिस ने फोरलेन पर नाकाबंदी कर मंडी की ओर जाने वाले वाहनों की जांच की। इस घेराबंदी के कारण हिंदू जागरण मंच के पूर्व पदाधिकारी कमल गौतम सहित अन्य हिंदू नेता मंडी नहीं पहुंच पाए।
शुक्रवार तड़के पुलिस की एक टीम कमल गौतम के पैतृक गांव मंदरीघाट पहुंच गई। कमल मंडी न जा पाएं, उसके लिए घेराबंदी भी करनी चाही, लेकिन वह पहले ही घर से निकल चुके थे। मंडी जाने वाले सभी रास्तों पर भी शुक्रवार सुबह ही पुलिस ने नाके लगाकर घेराबंदी कर दी थी। पुलिस ने जांच करने के बाद वाहनों को आगे भेजा। कमल गौतम ने बताया कि उनका शुक्रवार को मंडी में जाने का कार्यक्रम था। वह सुबह ही घर से निकल गए थे। मंडी के लिए निकले तो उन्हें पता चला कि पुलिस ने फोरलेन पर उन्हें रोकने के लिए नाकाबंदी की है। इसके बाद उन्होंने बरमाणा से होकर मंडी पहुंचने की कोशिश की। लेकिन वहां पर भी पुलिस ने नाका लगा रखा था, जिस कारण वह मंडी नहीं पहुंच पाए।
उन्होंने बताया कि शनिवार को पूरे हिमाचल में बंद का आह्वान किया गया है। उम्मीद है कि इस बंद के दौरान वह घुमारवीं में आकर विरोध रैली का नेतृत्व करेंगे। उधर, डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने कहा कि पुलिस ने किसी को भी मंडी जाने से रोकने के लिए कोई नाकाबंदी नहीं की थी। फोरलेन पर कुछ जगह रुटीन चेकिंग के लिए नाके लगाए गए थे।

Comments are closed.