Himachal News:पीएम ने अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की वर्चुअल रखी नींव, 20.74 करोड़ होंगे खर्च – Pm Narendra Modi Lays Foundation Stone For Redevelopment Of Amb-andaura Railway Station

अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन।
– फोटो : संवाद
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की नींव वर्चुअल माध्यम से रखी। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन का 20.74 करोड़ रुपये से पुनर्विकास होगा। देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का प्रधानमंंत्री ने बटन दबाते ही ऑनलाइन शिलान्यास किया। हिमाचल प्रदेश का यह एकमात्र रेलवे स्टेशन है, जो इस योजना में शामिल हुआ है।
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान स्टेशन पर मौजूद रहे। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू नई दिल्ली से ऑनलाइन शामिल हुए। इन्होंने इस योजना को रेल यातायात के लिए वरदान बताया। पुनर्विकास के बाद इस स्टेशन में एयरपोर्ट की तर्ज पर सुविधाएं मिलेंगी। स्थानीय संस्कृति और वास्तुकला की भी यहां झलक दिखेगी। पुनर्विकास का यह काम करीब आठ माह में पूरा हो जाएगा।
अप्रैल 2024 तक स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से चकाचक मिलेगा। यहां बेहतर भवन, पार्किंग, ग्रीन स्टेशन, दिव्यांगजनों के लिए अनुकूल सुविधाएं, पर्याप्त लाइटिंग जैसी सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी। आधुनिक वेटिंग रूम, बेहतरीन शौचालय, सीढ़ियां, रैंप और लिफ्ट आदि का प्रावधान, रूफ प्लाजा के रूप में काम करने वाला 12 मीटर चौड़ा एफओबी बनाया जाएगा।
चित्रलेख, आधुनिक दूरसंचार कोच जैसी यात्री सुविधाएं, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, सार्वजनिक सूचना, प्रणाली, संकेत, डिजिटल घड़ियां इसमें शामिल रहेंगी। क्षेत्र के ऐतिहासिक अतीत, जसवां रियासत, अंब-अंदौरा किला और एलिवेशन की झलक यहां दिखेगी। स्टेशन के पुनर्विकास की योजना अंबाला मंडल ने तैयार की है।
भारतीय रेलवे के इतिहास में स्वर्णिम अवसर : अनुराग
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल के अंब-अंदौरा समेत देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास को भारतीय रेलवे के इतिहास में स्वर्णिम अवसर बताया। शिलान्याश कार्यक्रम के बाद अनुराग ठाकुर अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन पर संबोधित कर रहे थे। देवभूमि हिमाचल प्रदेश को सौगात देने पर अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस योजना से न केवल यह स्टेशन बेहतर सुविधाओं से सुसज्जित होगा, बल्कि यात्रियों को एक नए अनुभव का एहसास भी कराएगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 24,470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पुनर्विकसित किए जा रहे 508 स्टेशन 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं। उन्होंने कहा कि जो काम पिछले 60 वर्षों में नहीं हुआ, मोदी सरकार ने उसे नौ वर्षों में करके दिखाया है। हिमाचल में रेलवे की अनेक सौगातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देवभूमि के प्रति विशेष स्नेह की परिचायक हैं।

Comments are closed.